विदिशा के जानकी कुंड में भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। यहां सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से होमगार्ड द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।होमगार्ड कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है। प्रतिमाओं का आगमन लगातार जारी है और जब तक मूर्तियां आती रहेंगी, तब तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी।