देवल गांव में बाेलेराे गाडी ने बाइक सवार तीन युवकाे मारी टक्कर,दाे युवक हुए गंभीर घायल एक काे मामूली रूप से आई चाेट।अस्पताल में इलाज जारी है। देवल घाेगरा फला निवासी गाेविंद घाेघरा,नरेश घाेघरा ओर राजू घाेगरा तीनाें युवक देवल गांव से बाइक से अपने गांव घाेगरा फला लाैट रहे थे। जैसे बाइक लेकर देवल से कुछ ही दुरी पर पेट्राेल पंप निकट बोलेरो मारी टक्कर।