घग्घर नदी में पानी की आवक बढ़ने से घग्घर नदी के पानी अनूपगढ़ पहुंचने की संभावना भी बढ़ गई है।आज गुरुवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार घग्घर नदी में पानी 5000 क्यूसेक तक पहुंच गया है।घग्घर नदी का पानी आज शाम 25 जीबी तक पहुंच चुका है।पानी शुक्रवार को सुबह तक 31 जीबी तक पहुंच सकता है। घग्घर नदी के पानी की अनूपगढ़ पहुंचने की संभावना से किसानो के चेहरे पर खुशी है।