खरगोन के अम्बिका गुरुकुल पिपरी में कर्मयोगी मिलन, सेवानिवृत व नवनियुक्त कर्मचारियों का सम्मान हुआ। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, समाज, देशसेवा में उत्कृष्ट कार्य पर 50 से ज्यादा लोगों का सम्मान किया गया। आयोजन से जुड़े योगेश पाटीदार ने सोमवार को 11 बजे बताया कि उत्कृष्ट कार्य में हजारों नार्मल डिलीवरी कराने पर ऊन अस्पताल की नर्स मंजुला पाटीदार, झिरन्या के आदिवासी।