कांडी व बरडीहा के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे शारदीय नवरात्रि व दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष विकास कुमार दुबे ने सोमवार को अपराह्न करीब आठ बजे तक दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इसमें कांडी शिवरी भीलमा के टोला पखनाहा, पतीला, सुंडीपुर, खरौंधा, बेलहत, बलियारी, चोका सहित अन्य पूजा पंडाल पहुंच कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।