बोकारो जिले के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के रहने वाले पिंड्राजोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार लापता है।इधर परिजनों ने संतोष का अपरहण होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।हलाकि इस संबंध में एक CCTV में संतोष के बाइक पर बैठी एक महिला कैद हो गई।फिलहाल पुलिस उक्त महिला से पूछताछ कर रही है।शुक्रवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे बताया गया कि।