मुबारकपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीपुर चौराहे के पास आउल कैफे से अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया है बिना लाइसेंस के संचालित इस कैफे में कम उम्र के युवाओं को बुलाकर प्लेवर्ल्ड हुक्का पिलाया जा रहा था जिससे उन्हें नशे का आदि बनाया जा रहा था अजीजुररहमान अकीब रहमान, नवाजिश रहमान आबू तोराब,कमालुद्दीन को गिरफ्तार किया