गुरुवार को थाना नकुड़ पुलिस ने खंडवा सहसपुर से आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न मामलो मे वांछित 3 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के नाम तस्ववर पुत्र सुलेमान,रविंद्र पुत्र तिरसपाल व शिव कुमार पुत्र बीरा बताये हैँ l पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है l