लोनी कटरा थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुधवार करीब 4 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ हैदरगढ़ समीर कुमार सिंह और थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्या ने की। इस दौरान सीओ समीर कुमार सिंह ने त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।