राजस्थान SI भर्ती 2021 रद्द किए जाने के खिलाफ चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों के परिजन शहीद स्मारक के सामने इकट्ठा हुए और सरकार से भर्ती बहाल रखने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर अरुण गर्ग को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन भी सौंपा।परिजनों ने कहा कि उनके बच्चों ने दिन-रात मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है।