नगर के बुलंदशहर हाईवे मार्ग स्थित ग्राम बरौली के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। गुरुवार को कोतवाली प्रभारी ने बताया कि देर रात्रि ग्राम बरौली के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई थी।