कुशमाटांड और चेंगरबसा के रहने वाले मुट्टू हंसदा, अर्जुन हंसदा, राजकुमार हंसदा और बालेश्वर मुर्मू चारों एक ही मोटरसाइकिल से माड्डी पीने के लिए निकले थे। उदनाबाद के पास शुक्रवार को शाम 7 बजे एक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार माड्डी पीकर लौटने के दौरान उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इस हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।