सोमवार दोपहर दुर्गेश अपनी पत्नी के साथ मंझनपुर से तेंदुआ गांव जा रहे थ। सिराथू तहसील क्षेत्र के उदहिन में सड़क किनारे दोनों खड़े हो गए।इस दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दंपति को टक्कर मार दिया। घटना में उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जाती है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उस वाहन की तलाश शुरू कर दिया।