भरवेली पंचायत की महिला सरपंच गीता अनिल बिसेन ने बुधवार को दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपने साथी पंचो और पंचायत के नागरिकों के साथ पहुंचकर ना केवल ज्ञापन सौंपा बल्कि पंचायत की चॉबी भी सौंप दि। महिला सरपंच ने कहा कि अब यह चॉबी आप पकड़ो। दरअसल भरवेली पंचायत में सरपंच गीता अनिल बिसेन और पंचायत के अन्य 13 पंचो के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है।