जिला कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय को 02.05.2025 को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। जाँच के दौरान, मैंगलोर और बैंगलोर से दो मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किए गए। इस अपराध में इस्तेमाल किया गया फ़ोन कर्नाटक के मेडिकेरी से चुराया गया पाया गया। एक की पहचान हुई, जिसका तमिलनाडु, पुडुचेरी और हैदराबाद में इसी तरह की धमकियाँ भेजने का आपराधिक रिकॉर्ड था।