उन्नाव के बारा गांव के बेटे ने आसमान से 10 हजार फीट से छलांग लगाकर गाँव और देश का नाम रोशन किया है। बीघापुर तहसील क्षेत्र के बारा गांव निवासी युवा दीपांशु द्विवेदी ने गुरुवार को साहस और जज्बे की मिसाल पेश की है। उन्होंने स्काईहाई इंडिया के बैनर तले करीब 10,000 फीट ऊँचाई से छलांग लगाई और उन्नाव के पहले युवा बन गए है।