सहपऊ की तरफ से एक बाइक सवार सादाबाद की तरफ आ रहे थे। जब यह जलेसर रोड पर गंदे नाले के पास पहुंचे तो रोड पर अचानक नील गाय आ गई जिससे बाइक सवार टकरा गया और गंभीर रूप से घायल होकर कहीं गिर पड़ा। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने तत्काल दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।