आमला तहसील के हरदौली गांव में 29 अगस्त कों 1 बजे करीब शराबी पति ने पत्नी कों बेहरमी से मारपीट की है। मामूली बात कों लेकर मारपीट की गई है। परिजनों ने बताया कि हरदौली निवासी निर्मला पति सुखचद्र उइके ने शराब के नशे में मामूली बात लेकर पत्नी कों बेहरमी से मारपीट कि है. जिससे उसे नाक व हाथ पर गभीर चोट आई है.उसका आमला अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा उपचार किया है।