गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 13 सितंबर दोपहर को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर, प्रांगण में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। कैंटीन संचालक से बातचीत कर साफ सफाई और अन्य जानकारी ली। अस्पताल परिसर में बन रही नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं, निर्माण कार्य, संसाधन आदि को लेकर निर्देश दिए।