दशरथपुर गांव में आपसी विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली आशा देवी पति साधु यादव ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे उसके ही देवर संतोष यादव और देवरानी मुनि देवी ने उस पर हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार, किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देवर और देवरानी गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए।