रामगढ़ प्रखंड के गिदवाना गांव में रविवार 2:00 पीएम को झारखंड क्रांति सेवा की प्रखंड इकाई की बैठक हुई जिसमें क्रांति सेवा के केंद्रीय महासचिव निखिल मुर्मू शामिल हुए बैठक में सूर्य नारायण हसदा हत्याकांड प्रकरण को लेकर आंदोलन की तैयारी की चर्चा हुई जिसमें सभी लोगों ने सूर्या नारायण हांसदा हत्याकांड का सीबीआई से जांच करने की मांग पर डटे रहे।