थाना कुमारगंज क्षेत्र के ग्रामसभा बिरौली झाम निवासी करीब 85 वर्षीय बुजुर्ग राम उजियार यादव का शव, शनिवार को सुबह करीब 7:30 बजे गांव के बाहर इटौंजा सरहद पर स्थित गहरे गड्ढे में मिला। जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर घर ले आए। बताया जा रहा कि रात करीब तीन बजे परिजनों ने देखा तो बुजुर्ग राम उजियार यादव अपने विस्तर पर नहीं थे।