पूर्व CMHO डॉ दिनेशचंद मीणा व वरिष्ठ लिपिक इमरान के खिलाफ रिश्वत व अस्मत मांगने के 4 माह पुराने मामले में महिला थाने में मामला दर्ज कराने व जिला प्रशासन को शिकायत पर महिला आयोग व चिकित्सा विभाग के PHS के आदेश की भी खुलेआम धज्जियां उडाने से चिकित्सा विभाग द्वारा नियुक्त महिला उत्पीड़न जांच कमेटी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। पीड़ित ने DM को शिकायत सौपी।