पीपलू कस्बे में दुधारू पशुओं के लोक देवता हीरामन बाबा महाराज का दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। हीरामन बाबा के गोठिया मोजीराम गुर्जर व कैलाश माली ने शनिवार मध्यरात्रि में बताया कि कार्यक्रम में पशुपालकों के पशुओं को रोगों से मुक्त रखने हेतु हीरामन बाबा से अरदास की गई।इस मौके सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष पशुपालक उपस्थित रहे।