कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जिले में विभागों द्वारा शत प्रतिशत किया जाए। साथ ही विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियां समय पर हो यह सुनिश्चित किया जाए। 10 व 11 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जी का जिले में भ्रमण पर रहेंगे।