शनिवार को नीमच शहर और आसपास के क्षेत्रों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही उत्साह और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर, 10 दिनों तक चले गणेश उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान ढोल-ढमाकों और बैंड बाजों की गूंज से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने अपने प्रिय भगवान गणेश को भावुक होकर विदाई दी और अगले साल फिर से आने की प्रार्थना की।