बुधवार दोपहर तीन बजे से प्रकृति परब करम के अवसर पर बिरसा फुले अंबेडकर सेवा समिति के द्वारा विभिन्न अखाड़ों एवं विभिन्न छात्रावासों में पहानों के बीच धोती साड़ी ढोल- मांदर और गंजी का वितरण किया गया। समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि पहानो का सम्मान सर्वोपरि है इसे समाज के अन्य सक्षम लोगों के द्वारा स्वतः किया जाना चाहिए, जिससे हमारी सभ्यता,रीति-रिवाज...