गुरुवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के रांगा पंचायत के झिलुवा गाँव निवासी हेमगोपाल दत्ता की पत्नी मुकता रानी दत्ता (60) की मौत जहर खाने से हो गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात पारिवारिक विवाद से आहत होकर उन्होंने जूं मारने की दवा खा ली। देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा। गुरुवार को परिजन उन्हें मसलिया...