हरदा में सिरौली तहसील के रोलगांव और कालकुण्ड के बीच माचक नदी पर 84 लाख रुपए की लागत से बना अस्थाई पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण टूट-फूट गया है। पुल में 6 फीट गहरा और 25 फीट लंबा गड्डा बन गया है। पुल के ऊपरी और निचले हिस्से के बीच का हिस्सा बह जाने से बड़ी दरार पड़ गई है, जिसके चलते बड़े वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।