कोटखाई बाजार से कुछ दूरी पर शिव मंदिर के नजदीक खनेटी क्यारी मराथू रोड पर ल्हासा गिरने से रोड अवरुद्ध हो गया है। जिसके कारण मौके पर लोक निर्माण विभाग की मशीनरी ने मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार 10 बजे एसडीएम कोटखाई ने क्षेत्र के लोगों से इस मार्ग से संभलकर गाड़ी चलाने की अपील की हैं।