बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के बिनावर कस्बे के मोहम्मदपुर बिहार गांव की रोड पर थाने से 300 मीटर दूरी पर अज्ञात चोरों ने देशी शराब की दुकान को निशाना बनाया। दुकान में नकब लगाकर 31 देशी शराब की पेटी अज्ञात चोर चोरी कर ले। बताया जाता है कुछ दूरी पर 7 शराब की पेटी जंगल के खेत में पुलिस में बरामद कर ली है।