खैरीघाट थाना क्षेत्र में बह रही सरयू नहर में लौकिहा पुल से बुधवार सुबह करीब 10 बजे भयापुरवा गांव निवासी महिला शहीदा पत्नी चुन्ने अली अपनी दो बच्ची वलीसा 4 वर्ष तथा ख़लीसा 3 वर्ष के साथ सरयू नहर में कूद गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने छलांग लगाकर महिला सहित बच्चों की जान बचा ली। स्थानीय लोग महिला सहित बच्चों को सीएचसी शिवपुर ले गए जहां उपचार किया गया।