चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग आज आठवें दिन भी यातायात के लिए सुचारू नहीं हो सका है। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से वहां फंसे हुए सैकड़ो वाहन चालकों के साथ ही अन्य लोगों के लिए अब मुसीबतें पढ़नी शुरू हो गई है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में छतकोट, सिप्टी मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया है।