राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर की ओर से चूरू जिला मुख्यालय स्थित मदीना मस्जिद के पास स्थित तेलियान बाडी में चुरू जिले से हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों के लिए हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । इस वर्ष चूरू जिले से 30 हज यात्री हज यात्रा पर मक्का जा रहे है। शिविर को राजस्थान हज कमेटी के ट्रैनर हाजी युसुफ खान चौहान ने सम्बोधित किया।