शहर कोतवाली पुलिस ने ई- रिक्शा चोरी के दो आरोपियों को महावीर घाट के पास निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब गिरफ्तार किया। आरोपियों का नाम मुन्ना कुमार निवासी भृगु आश्रम व मल्लू पुत्र राम जी यादव निवासी जंगी मोहल्ला चमन सिंह बाग रोड है। दरअसल बीते गुरुवार को बेदुआ मुहल्ले से राजकुमार की ई रिक्शा चोरी हो गई थी।