खरगोन जिले के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। मगरखेड़ी के पास दूध से भरा कंटेनर पलट गया। इसमें वारणा मिल्क कंपनी के सैकड़ों पैकेट थे।हादसे में कंटेनर चालक गुरमीत सिंह निवासी पदमपुर राजस्थान, घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चश्मदीद विक्रम कुमार के अनुसार, कंटेनर कोल्हापुर से जम्मू जा रहा था तभी अचानक सड़क पर पशु आ गए|