इंद्रगढ़ शहर के मुक्तिधाम में चल रहे श्री दीर्घ महाकायेश्वर महादेव पुराण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पांच दिवस के कार्यक्रम से आयोजन के तहत मंगलवार को सुबह अमन का कार्यक्रम हुआ बाद में साय: 4 बजे शस्त्र धारा अभिषेक का आयोजन किया। गया। बुधवार सुबह 8 बजे महाकाल बाबा की सवारी का नगर क्रमांक का आयोजन होगा। जो शहर के मुक्तिधाम से शुरू होकर....