सर्ववर्गीय कलाल समाज जिला बांसवाड़ा- डूंगरपुर -प्रतापगढ़ और सलूंबर के समाज जन अपने आराध्य देव के जन्मोत्सव विशाल रक्तदान शिविर का आगामी 29अक्टूबर 2025बुधवार को गढ़ी उपखण्ड के आसन मे होंगा इस कार्यक्रम को लेकर जिले के कलाल समाज ने मंगलवार दोपहर 12बजे बांसवाड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएमओ को कार्यक्रम में टीम के साथ निमंत्रण,व प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।