बुधवार को करीब तीन बजे मोहित डिमरी ने कहा कि शिक्षक किसी भी समाज की रीढ़ होते हैं और उनकी उचित पदोन्नति व स्थानांतरण नीति शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधारने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति और स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे शिक्षक वर्ग में व्यापक असंतोष व्याप्त है।