बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के माटा गांव के पास शनिवार की रात लगभग 7:50 मिनट पर एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार हाइवे पर गिर गया वहीं बाइक सवार बाइक समेत डंपर में फंस गया और डंपर ने लगभग 300 मीटर तक उसे घसीट दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम राजकुमार था जो माटा गांव का ही रहने वाला था।