लखीमपुर खीरी जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही लगातार मौतों का कारण बन रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। ताजा मामला निघासन तहसील क्षेत्र के ढकेरवा नानकार गांव का है, जहां 11 वर्षीय रुखसार बानो की जिंदगी झोलाछाप की गलत दवा और इंजेक्शन ने छीन ली है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।