IBHAS बहुत बड़ा सेंटर है जहां न्यूरो की समस्या को केटर किया जाता है। नॉर्थ एशिया का एक बड़ा सेंटर जहां रोजाना की ढाई-तीन हजार OPD होती है। लेकिन अफसूस इस बात का है कि इतनी बड़ी संपत्ति का पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं रखा। जब मुझे इस अस्पताल के संबंध में शिकायते मिली तो आज मेरा यहां पर आना हुआ।