लुन्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत रघुपुर में जमीन विवाद के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच व सचिव द्वारा मारपीट कर पीड़ित पक्ष के तीन लोगों को जेल भिजवाया गया। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि थाने जाने पर जनप्रतिनिधियों का दबाव बना दिया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्र भी पंचायत से दूर बनाए जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।