मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 सितम्बर को जिला एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। इस अवसर पर लगभग 12 हजार प्रकरणों के निराकरण हेतु 27 खंडपीठें गठित की गई हैं। बुधवार को आमजन को जागरूक करने के लिए जिला न्यायालय रायसेन से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।