Jharia Cum Jorapokhar Cum Sindri, Dhanbad | Sep 26, 2025
झरिया इंदिरा नगर में नाली की साफ सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही कुछ महिला का कहना है कि इंदिरा नगर में लगभग एक से डेढ़ वर्षो से साफ सफाई नहीं हो रही है जिसको लेकर हम लोहा को नाली खुद से साफ करना पड़ रहा है इतना ही नहीं जब जब बारिश होती है तो नाली का पानी, घर मे प्रवेश कर जता है