कोरबा जिले के दरीबराज में पानी की आवाज की कमी को देखते हुए बारात से पानी अब नियंत्रित मात्रा में छोड़ा जा रहा है जैसे हरदेव नदी में पानी का प्रवाह में कमी आई है बता दे की लगातार हो रही बारिश से बांगो बांध के गेटों को खोला गया था जिसके साथ ही हरदेव राज के भी कई गेटों को खोलकर पानी भारी मात्रा में हसदेव में छोड़ा जा रहा था