रफीगंज के धरहारा गांव के सतन यादव उर्फ कईल यादव के 30 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव का धावा नदी में डूबने से मौत हो गया है। पुलिस ने गुरुवार को इसका शव पोगर पंचायत के राजौरा गांव से बरामद किया था। गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्यरात्रि पोस्टमार्टम उपरांत शव घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शुक्रवार 1.30 AM में ज़िला पार्षद ने बताया कि उचित मुआवजा मिलना चाहिए।