पारोली थाना क्षेत्र के घेवरिया गांव में खेती का काम करते समय लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को घेवरिया गांव की एक महिला कीटनाशक दवा पी जाने से दम तोड़ बैठी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पारोली थाने के दीवान रामेश्वरलाल मीणा ने बताया कि 43 वर्षीय देऊ पत्नी धन्ना कीर खेत में मक्का की फसल पर कीटनाशक दवा छिड़कने गई थी। इस दौरान दवा की शीशी