जमालपुर में सड़क निर्माण पर जताया विरोध,कहा, नियम और कानून का तनिक भी नहीं हो पालन जमालपुर में मंगलवार को बुडको द्वारा बनाई जा रही छह नंबर गेट से फुलका तक सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सहायक थाना फरीदपुर के समीप हाथों में तख्ती लिए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई मनीष मंडल ने करते हुए कहा, एक तो लगभग 16 साल बा