घग्घर नदी में पानी के आवक बढ़ने से प्रशासन के द्वारा गांव 35एपीडी में स्थित घग्घर नदी के बांध को तोड़ा गया है। ग्रामीण कश्मीर सिंह कंबोज ने आज शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि प्रशासन के द्वारा बांध तोड़ देने के कारण लगभग 1400 बीघों में खड़ी नरमे और धान की फसल खराब हो गई है। एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि आबादी बस्ती को खतरे से बचाने के लिए इस बांध को तोड़ा गया है।